नई दिल्ली, जुलाई 22 -- राजस्थान के दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रूठ कर चली गई पत्नी को वापस लाने के लिए एक शख्स भाई और भाभी के बच्चे की ही बलि चढ़ा दी। मामला अलवर का बताया जा रहा है जहां रूठी हुई पत्नी को वापस लाने के लिए शख्स ने तांत्रिकल की मदद मागी थी। मामले का पता तब चला जब राजस्थान के खैरथल जिले के मुंडावर क्षेत्र के सराय गांव में स्थित एक खंडहर मकान में तीन दिन पहले पांच साल के बच्चे का शव मिला। पुलिस पूछताछ में मासूम के सगे चाचा ने कई राज पुलिस के सामने खोले, जिस पर पुलिस ने हत्या के लिए उकसाने वाले तांत्रिक को भी गिरफ्तार किया है। जबकि मुख्य आरोपी मनोज को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया था । मुंडावर थाना अधिकारी महावीर सिंह ने बताया की तीन दिन पहले 5 साल के बच्चे लोकेश की हत्या कर शव उसके सगे चाचा ने भूसे के मकान में ...