बिहारशरीफ, फरवरी 17 -- अस्थावां, निज संवाददाता सोशल मीडिया पर फर्जी बाबा बनकर भोले-भाले लोगों को पहला प्यार वापस पाने , रूठे प्रेमी-प्रेमिका को मनाने, पति पत्नी में अनबन, मनचाहा खोया प्यार पाने , पारिवारिक समस्या, माता पिता को शादी के लिए राज़ी करना, सौतन से छुटकारा समेत अन्य तरह के वशीकरण करने का अचूक उपाय का झांसा देकर साइबर ठगी करने वाले दो साइबर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । सदर डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान जिराइनपर गांव के पास से शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के पनईपुर गांव निवासी राकेश कुमार और रजनीश कुमार को पकड़ा गया है। तलाशी के दौरान उनके पास से तीन एटीएम कार्ड, तीन फर्जी मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। उन्होंने बताया कि दोनों मोटरसाइकिल को लापरवाही और अनियंत्रित तरीके से चला रहे थे । पुलि...