अलीगढ़, मई 18 -- अलीगढ़ जिले की सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के एटा रोड स्थित एक गांव में शनिवार की देर रात बरात चढ़ रही थी। हर तरफ खुशी का महौल था, तभी अचानक पुलिस पहुंची और दूल्हे को रंगशाला से उतार लिया, जिससे बरातियों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस दूल्हा और उसके पिता को उठाकर कोतवाली ले आई, जहां पता चला कि पहली पत्नी ने पति पर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। देर शाम तक तीनों पक्ष कोतवाली पर डटे रहे। हुआ यूं कि हरियाणा के जिला बल्लभगढ़ क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी युवक की आठ साल पहले अलीगढ़ रोड स्थित एक गांव निवासी युवती से शादी हुई थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया तो पत्नी रूठकर अपने मायके चली आई, तब से वह वहीं रहने लगी। इस दौरान युवक के परिजनों ने उसकी दूसरी शादी सिकंदराराऊ में एटा रोड स्थित मंडी समित...