जमशेदपुर, जनवरी 19 -- शहर के उद्योगपति देवांग गांधी के पुत्र कैरव गांधी के अपहरण कांड को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन अबतक कोई ठोस सुराग नहीं लग पाया है। 13 जनवरी को घर से कंपनी जाने के दौरान कैरव का अपहरण किया गया था। पुलिस की कई टीम जांच में जुटी हैं। अब रूट मैपिंग के जरिए अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिस रास्ते से कैरव गांधी निकले थे, उस पूरे रूट की मैपिंग की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि अपहरण के बाद अपराधी किस दिशा में भागे। खास तौर पर शहर से बाहर जाने वाले मार्गों पर स्थित टोल प्लाजा के कैमरों की जांच की जा रही है। दो संदिग्ध वाहनों की तलाश जांच के दौरान टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध वाहनों की गतिविधि सामने आई है...