मऊ, जून 30 -- मऊ। मोहर्रम पर्व को देखते हुए पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देश पर रूटमार्च निकालकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस टीम ने मुहम्मदाबाद गोहना, कोपागंज, मधुबन, दोहरीघाट, चिरैयाकोट, रानीपुर, हलधरपुर समेत अन्य स्थानों पर रूटमार्च निकाल कर लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक इलामारन ने पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते हुए सख्ती के साथ निर्देशित किया कि अराजकतत्वों को चिन्हित करके सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...