मोतिहारी, अप्रैल 15 -- रक्सौल, हन्दिुस्तान संवाददाता। रक्सौल आनंदबिहार के बीच चलने वाली प्रमुख सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन रेलवे बोर्ड के आदेश पर दो दिनों बंद रहने के बाद सोमवार से पुनः रूट बदल कर परिचालन आरम्भ कर दिया गया। अब यह ट्रेन अगले आदेश तक चलेगी यह ट्रेन नये रूट रक्सौल, सुगौली, मुजफ्फरपुर, बनारस, लखनऊ होकर आनंदविहार तक चलेगी। यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन में आरक्षण की सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है। इसके साथ ही स्थानीय यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुगौली तक की टिकट भी जारी की जा रही है, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को सहूलियत होगी। बोर्ड की अधिसूचना रविवार की रात आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जारी किया गया था। इसके पूर्व के आदेश से सत्याग्रह एक्सप्रेस ...