सीवान, फरवरी 25 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट की कई ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त कर दिया है। ट्रेनों के निरस्त किए जाने से यात्रियों की परेशानी दोगुनी हो गयी है। निरस्त की गयी ट्रेनों में पैसेंजर, सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेन के अलावे स्पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेनों के निरस्त किए जाने से रूट की दूसरी ट्रेनों पर किसी तरह सवार होकर यात्री अपने गंतव्य स्थान तक पहुंच रहे हैं जबकि कई अपनी यात्रा निरस्त कर रहे हैं। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। जंक्शन पर नियमित यात्री ट्रेनों के नहीं आने से यात्री परेशान रहे। इन यात्रियों में सबसे अधिक परिवार के साथ यात्रा करने वाले और दैनिक यात्रा करने वाले यात्री शामिल रहे। वहीं, कई यात्री रूट के दूसरे विकल्पों की तलाश में जुटे रहे। गनीमत है कि अन्य दिनों की तुलना में भीड़ में थोड़ी कमी देखी गयी। ...