हापुड़, जून 7 -- एक दूसरे के रूट पर बस लगाए जाने को लेकर निजी बसों के स्टाफ में तनातनी के साथ ही रंजिश बढ़ती जा रही है, जिसमें मारपीट और बसों में तोडफ़ोड़ के साथ ही हवाई फायरिंग तक होने से महिला बच्चों समेत सवारी भी बुरी तरह उठती हैं। देश की राजधानी दिल्ली और हरियाणा से प्रदेश के दूरस्थ अंचल से जुड़े पूर्वांचल के जनपदों को बड़ी तादाद में निजी बसों का संचालन हो रहा है, जिनके संचालक राजस्व के रूप में संबंधित राज्यों की सरकारों को टैक्स के रूप में मोटी रकम अदा करते हैं। अधिकांश निजी बसों का संचालन उन जनपदों को हो रहा है, जहां रेल यात्रा की कोई सुविधा नहीं है और रोडवेज बस भी अपेक्षा स्तर पर नहीं चल पाती हैं। निजी बस संचालकों द्वारा मोटी रकम खर्च करते हुए अपने लिए रूट तैयार किए जाते हैं, जिन पर कब्जा जमाने को लेकर उनके बीच तनातनी होने से रंजिश ...