कौशाम्बी, फरवरी 23 -- प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर वाहनों का दबाव कम होने के साथ अब यातायात व्यवस्था पटरी पर आ गई है। हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी भी गंभीर हैं। शनिवार की रात रूट पर्यवेक्षक के बाद रविवार को दिन में आईजी प्रयागराज ने भी कोखराज के सकाढ़ा प्वाइंट पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था का हाल जाना। इस दौरान मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ की पुलिस महानिरीक्षक और रूट पर्यवेक्षक मंजिल सैनी शनिवार की रात कोखराज पहुंचीं। उन्होंने सकाढ़ा और रोही डाइवर्जन प्वाइंट का निरीक्षण किया। इसके बाद रविवार की दोपहर आईजी प्रेम गौतम ने भी इन्हीं स्थानों पर पहुंचकर डाइवर्जन व यातायात व्यवस्था देखी। साथ में एसपी बृजेश श्रीवास्तव और एएसपी राजेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने डाइवर्जन प्वाइंट पर ड्यूटी में लगे जवानों से कहा कि श्...