गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- पड़ताल- जिले में 30 हजार से ज्यादा ई-ऑटो और ई-रिक्शा सड़क पर दौड़ रहे - परमिट का प्रस्ताव बनाकर भेज चुका शासन को भेज चुका परिवहन विभाग पर फैसला नहीं गाजियाबाद, संवाददाता। इलेक्ट्रिक रिक्शा और ऑटो के लिए अभी पूरे प्रदेश में रूट परमिट की कोई व्यवस्था नहीं है। लेकिन परमिट नहीं होने से इन वाहनों पर नियंत्रण रखना मुश्किल हो गया है। ट्रेफिक व्यवस्था चरमरा गई है। इलेक्ट्रिक सवारी वाहनों पर नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग ने मुख्यालय को परमिट व्यवस्था लागू करने का प्रस्ताव भी भेजा है। हालांकि फैसला शासन स्तर पर लटका हुआ है। परिवहन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जनपद में करीब 30 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक सवारी वाहन सड़क पर दौड़ रहे हैं। इनमें से 2419 ई-ऑटो और 27 हजार से अधिक ई-रिक्शा शामिल हैं। इसके अलावा कुछ ऐसी ई-रिक्शा है, जिनका...