समस्तीपुर, जुलाई 15 -- समस्तीपुर में ई-रक्शिा चालकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इनका कहना है कि शहर की परिवहन व्यवस्था की रीढ़ होने के बावजूद उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रशासन उचित पहल नहीं कर रहा है। ई-रक्शिा चालकों ने बताया कि जिले में पांच हजार से अधिक ई-रक्शिा उपयोग में हैं। इसके बावजूद उनके लिए रूट का नर्धिारण नहीं है। रज्ट्रिरेशन में परेशानी होती है। शहर में स्टैंड की सुविधा नहीं है। सड़क किनारे खड़ा करने पर भारी-भरकम राशि का जुर्माना लगाया जाता है। इनका कहना है कि प्रशासन को उनके साथ संवेदनशीलता से पेश आना चाहिए। उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिये। इससे शहर में जाम की समस्या कम होगी और उनके जीवन में भी खुशहाली आएगी। ई-रक्शिा चालक जामुन सहनी, सहदेव, मुकेश कुमार, रवि कुमार, कपिलदेव सिंह, हीरा पासवान आदि ने बताय...