बस्ती, जून 15 -- बस्ती, हिटी। ई रिक्शा चालकों व संचालकों की जनरल बॉडी की बैठक ई रिक्शा संचालक यूनियन के नेतृत्व में दीवानी कचहरी के पीछे कामरेड केके तिवारी के आवास पर संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ई-रिक्शा चालकों की कठिनाइयों पर वार्ता करने और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। सीटू नेता कामरेड केके तिवारी ने कहा कि बस्ती शहर में रूट तय करने में ई रिक्शा चालकों का न तो ध्यान रखा गया है और न ही इनसे सुझाव या राय मांगी गई। ट्रैफिक जाम के लिए मात्र इन्हीं को जिम्मेदार ठहराना गलत है। संयोजक संतोष कुमार यादव, नवनीत कुमार यादव, वसीम, रमेश, बृजेश गुप्ता, शमीम, हरिराम सोनी, साबिर, अमित पांडेय, दीपक गुप्ता, पवन, जगत राम, राम अधारे, प्रदीप व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...