कटिहार, अप्रैल 19 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। जिले में ऑटो का रुट नर्धिारण और ऑड-इवेन फॉर्मूला लागू नहीं होने से जाम की समस्या आम हो गयी है। व्यवसायी और आम लोगों के द्वारा इसको लेकर कई बार आवाज उठायी गयी। पर अब तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं हो सकी है। जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन में इसको लेकर कई बार बैठक हुई। मगर काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। नतीजा आए दिन जाम की वजह से लोग परेशान रहते है। बीते एक माह पूर्व जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने दावा किया था कि जल्द ही ऑटो-टोटो के लिए रुट नर्धिारित कर दिया जाएगा। इसको लेकर प्रस्ताव भी ऑटो चालकों से मांगा था। मगर मामला फिर से ठंडे बस्ते में चला गया है। 10 रूट पर होगा ऑटो और टोटो का परिचालन: जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि पूर्व में ऑटो व टोटो चालकों से रुट पर च...