नई दिल्ली, अगस्त 7 -- इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारत को खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज के दौरान कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। पिछले कुछ सालों में जो रूट के बल्ले से खूब रन निकले हैं और इस वजह से कई पूर्व क्रिकेटर्स का मानना है कि जो रूट टेस्ट में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर का भी नाम जुड़ गया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट भारत के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए। इस सीरीज के अंतिम मैच के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग को टेस्ट में सबसे ज्यादा ...