अमरोहा, जुलाई 13 -- सावन कांवड़ यात्रा के चलते नेशनल हाईवे पर कांवड़ियों की संख्या बढ़ने लगी है। ऐसे में रूट भी डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं रोडवेज बसों के संचालन पर भी इसका असर पड़ा है। शनिवार दोपहर बाद से अमरोहा डिपो की बसों को वैकल्पिक मार्गों से गुजरा जा रहा है। रविवार से बसों का संचालन पूरी तरह ठप हो सकता है। अमरोहा डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार दोपहर बाद से नेशनल हाईवे पर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया है। इसके चलते रोडवेज बसों को रूट डायवर्ट कर संबंधित मार्ग से ही गुजारने का निर्देश दिया गया है। अमरोहा डिपो से मुरादाबाद जाने वाली सभी बसों को कैलसा बाईपास होते हुए मुरादाबाद भेजा जा रहा है। दिल्ली की ओर जाने वाली बसों को मुरादाबाद से डायवर्ट कर गुजारा जा रहा है। अन्य मार्गों पर संचालित होने वाली बसों के...