संतकबीरनगर, फरवरी 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बाहर से आने वाली बसें रूट डायवर्जन से कम आ रही हैं। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं। महाकुंभ से होकर अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते रूट डायवर्जन किया गया है। आयोध्या-फैजाबाद में लग रहे जाम व रूट डायवर्जन के चलते गोरखपुर, बस्ती, लखनऊ, कानपुर समेत अन्य शहरों को जाने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। हालत यह है कि महाकुंभ के बाद अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण प्रशासन ने हाइवे पर बड़े वाहनों के संचलन पर रोक लगा दी है। इससे जिन लोगों को लखनऊ, कानपुर समेत अन्य शहरों को जाना है वे मेहदावल बाईपास पर घंटों सवारी का इंतजार कर रहे हैं। इससे इस चौराहे पर यात्रियों की भीड़ लगी रह रही है। जिन लोगों के पास निजी साधन है। उन्हें तो कुछ आसानी तो हो रही है ...