संतकबीरनगर, जुलाई 23 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कावंड़ यात्रा के मद्देनजर गोरखपुर से बस्ती जाने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग प्रशासन द्वारा बन्द कर दिया गया है। सड़क बन्द होने से लखनऊ जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन कर बखिरा-नन्दौर से होकर बांसी की तरफ भेजा जा रहा है। इसके चलते बखिरा में सड़क पर भारी वाहनों के आवागमन से जाम में फसकर राहगीर घंटों परेशान हो रहे हैं। कस्बे के लोगों ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान रूट डायवर्जन पिछले कुछ वर्ष से होता है। कस्बे के सहजनवां तिराहे पर अतिक्रमण होने के नाते भारी वाहनों के आने से जाम लग रहा है। जिसके वजह से स्थानीय दुकानदार व ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं। सड़क किनारे बिजली के पोल भारी वाहनों के लिए हमेशा दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। पहले सड़क पतली होने से ये खंभे सड़क से बाहर थ...