मुरादाबाद, जून 7 -- मुरादाबाद। बकरीद पर रूट डायवर्जन से यातायात व्यवस्था पांच घंटे बाद बहाल हुई। नमाज के कारण यातायात व्यवस्था में छह घंटे का बदलाव किया गया। सुबह ग्यारह बजे रोडवेज डिपो से बसें चलने लगीं। मुरादाबाद व पीतल नगरी डिपो से बसों को निर्धारित रूट के लिए रवाना किया गया। मुरादाबाद में विभिन्न स्थानों पर नमाज को लेकर ने वाहन संचालन में फेरबदल किया गया। हाईवे पर रोडवेज के बस स्टैंड व अन्य निजी बस व वाहन संचालन को देखते हुए रूट डायवर्जन लागू हुआ। सुबह 6 से दोपहर 12 बजे रूट डायवर्जन लागू हुआ। शहर में बस समेत अन्य वाहनों के आने जाने की नो एंट्री के चलते रोडवेज ने दिल्ली, हरिद्वार व संभल-चंदौसी रुट की बसों को शहर के बाहरी क्षेत्रों से संचालित किया। बदली यातायात व्यवस्था के चलते सुबह तक रोडवेज बस डिपो पर सन्नाटा पसरा रहा। सभी बसें अस्थाई...