संभल, अगस्त 5 -- कांवड़ यात्रा के चलते जिलेभर में लागू किया गया रूट डायवर्जन सोमवार शाम को समाप्त होते ही शहर की सड़कों पर वाहन रफ्तार की बजाय रेंगते नजर आए। जैसे ही यातायात पुलिस ने अलग-अलग प्वाइंट्स से बड़े वाहनों को छोड़ा, वैसे ही सड़कों पर अचानक ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया। शहर के मुख्य चौराहों और मार्गों पर शाम के समय वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। रूट डायवर्जन हटते ही वाहनों की आमद तेज हो गई, जिससे शहर का यातायात व्यवस्था कुछ समय के लिए लड़खड़ा गई। ट्रैफिक पुलिस को व्यवस्था नियंत्रित करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। कई स्थानों पर पुलिसकर्मियों को खुद मोर्चा संभालते देखा गया। हालांकि, देर शाम स्थिति सामान्य हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...