उरई, नवम्बर 27 -- उरई। झांसी में ट्रैक मरम्मत ने झांसी कानपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों की चाल खराब है तो कई ट्रेनों का रूट परिवर्तन हो गया है। इससे लोग परेशान हो रहे है। गुरुवार को ग्वालियर बरौनी समेत कई स्पेशल ट्रेनों का रूट बदला रहा। वहीं, 12598 अंत्योदय 12 व 12511 राप्ती सागर एक्सप्रेस करीब तीन घंटे लेट रही। वहीं, स्पेशल ट्रेनों में 01080 गोरखपुर स्पेशल 16 घंटे और 01432 पुणे स्पेशल ढाई घंटे लेट रही। इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हुई। गुरुवार को 11123 ग्वालियर बरौनी रुट और 04137 ग्वालियर बरौनी स्पेशल नहीं आई। रुट डायवर्जन होने से यात्री हैरान हुए। रामनगर के यात्री मुकेश ने बताया, उन्हें डाक्टर को दिखाने के लिए बरेली जाना था। ग्वालियर बरौनी सबसे अच्छी गाड़ी है। पर रूट डायर्वट होने से परेशानी हुई। इसी तरह पटेल नगर...