बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- नगर क्षेत्र में रूट डायवर्जन के चलते वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ रहा है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। गौरतलब है कि यातायात पुलिस ने अपर गंगा कैनाल पर स्थित सेतु की मरम्मत के लिए रूट डायवर्जन किया है। इसके तहत पुराने एनएच-91(अडौली कट से भूड चौराहे के मध्य) अपर गंगा कैनाल पर स्थित सेतु की मरम्मत की जा रही है। रूट डायवर्जन 17 सितंबर की शाम 5 बजे तक रूट डायवर्जन रहेगा। रूट डायवर्जन के चलते डीएवी पुल की ओर से आने वाले समस्त वाहन, जिन्हें अलीगढ़, गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को महाराणा प्रताप चौक से चोला कट से ब्रहम्मानन्द तिराहा से होकर निकाले जा रहे हैं। कालाआम से भूड चौराहे की ओर आने वाले वाहनों को महाराणा प्रताप तिराहे से चोला कट से गंगेरूआ पुल से य...