रामपुर, फरवरी 23 -- महाशिवरात्रि पर्व को लेकर रविवार से रूट डायवर्जन लागू हो जाएगा। इस दौरान भारी वाहनों को बदले हुए मार्ग से भेजा जाएगा। वहीं, डीएम और एसपी ने भी मंदिरों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है। महाशिवरात्रि पर्व पर जल और कांवड यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी न हो,इसको लेकर प्रशासन और पुलिस की तरफ से तैयारियां की गई। एक तरफ यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है तो जिला प्रशासन की ओर से मंदिरों में पुलिस के साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए है। शनिवार को इन सभी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र भमरौआ शिव मंदिर पहुंचे। वहां अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को देखा और संबंधित को दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों ने रठौंडा शि...