बिजनौर, अक्टूबर 30 -- बिजनौर। कार्तिक गंगा स्नान मेला-2025 के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुचारू यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष रूट डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह व्यवस्था 2 नवंबर से 5 नवंबर तक मेले की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान गंज मार्ग पर भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेंगा। टैªफिक पुलिस के अनुसार मेले के दौरान दारानगर गंज मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान पुलिस और ट्रैफिक विभाग की संयुक्त टीमें लगातार निगरानी करेंगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। ट्रैफिक प्रभारी दरोगा रवि नैन ने बताया कि इन दिनों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्र...