रामपुर, नवम्बर 6 -- अमरोहा में लगने वाले तिगरी मेले के चलते बुधवार को हाईवे पर रूट डायवर्जन रहा। हाईवे पर जगह-जगह लगाए गए बैरियर पर यातायात पुलिस कर्मी तैनात रहे। बड़े वाहनों को शाहबाद रोड़ समेत शहजादनगर जीरो पाइंट के पास रोका गया। जहां तहां भारी वाहनों के रूकने से जाम के हालत बन गए। इस दौरान शाहबाद रोड़ पर ट्रकों की कतार लगी रही। उधर,शहजादनगर जीरो पाइंट पर तैनात यातायात कर्मियों ने वाहनों को सड़क किनारे ही खड़ा करा दिया। यातायात प्रभारी नवनीत कुमार ने बताया कि रूट डायवर्जन किया गया है। यातायात पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया गया है। इस मार्ग से भेजे गए वाहन -बरेली-आंवला-सिरौली होकर शाहबाद आने वाले वाहन को शाहबाद-ढकिया-बिसौली-बहजोई-बबराला से अनुपशहर एवं शाहबाद-सैफनी- बिलारी-चन्दौसी-बबराला (बदांयू) नरौरा (बुलन्दशहर) होते हुए दिल्ली भेजा गया। -र...