लखीमपुरखीरी, फरवरी 7 -- गोला गोकर्णनाथ। रेलवे क्रॉसिंग पर काम कराने को लेकर 20 फरवरी तक रूट डायवर्जन किया गया है, पर गोला रेलवे क्रॉसिंग पर काम नहीं हो रहा है। अकेले फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर काम कुछ तेज जरूर हुआ है। इससे लोगों को आशंका है कि काम प्रभावित हो सकता है। गोला और फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर पुल निर्माण को लेकर नेशनल हाईवे 730 पर गोला से लखीमपुर के लिए आवगमन रोका गया है जो 20 फरवरी तक रुक रहेगा, पर काम की स्पीड को देखकर नहीं लगता की 20 फरवरी तक काम पूरा कर लिया जाएगा। गोला रेलवे क्रॉसिंग पर काम लटका है फरधान रेलवे क्रॉसिंग पर काम की स्पीड कुछ तेज होना जरूर बताई जा रही है। रूट बंद किए जाने से लखीमपुर लखनऊ जाने वाले यात्रियों के साथ सबसे ज्यादा दिक्कत इलाके के किसानों को हुई। आवाज उठी तो गोला रेलवे क्रॉसिंग पर किसानों के गन्ना वाहनों क...