लखनऊ, मार्च 28 -- डायवर्जन लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता ईद-उल-फितर का पर्व चांद दिखने के मुताबिक 30 या 31 मार्च को मनाया जाएगा। इस मौके पर शहर भर में वाहनों का आवागमन सुबह 7.00 बजे से नमाज की समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि शहर में करीब 28 मार्ग चिन्हित किए गए हैं। जहां ईद की नमाज अदा की जाएगी। इस दौरान कई रास्तों पर नमाज समाप्ति तक रास्ता बंद रहेगा। वहीं कई ऐसे भी मार्ग है, जहां सिर्फ नमाजियों के वाहन आ-जा सकेंगे। अन्य वाहनों के आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इधर रोक रहेगी सीतापुर रोड से डालीगंज रेलवे क्रासिग और पक्के पुल की ओर वाहन नही जा सकेगा। इधर से जाएं यह वाहन डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से बांये मुड़कर चौराहा नं. 8 निरालानगर से आईटी होकर जा सकेंगे। इधर रोक रहेगी पक्का पुल खदरा तिराहा से वाहन पक्क...