नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- रांची में गुरुनानक जयंती के अवसर पर तीन नवंबर को गुरुनानक सतसंग शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार शहर में सोमवार को सुबह आठ से रात्रि 12 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। साथ ही दोपहर तीन से रात 12 बजे तक मेन रोड में छोटे मालवाहक समेत सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।आ गई ट्रैफिक एडवायजरी ट्रैफिक एसपी ने कहा है कि कई मार्गों में आवागमन बंद किया गया। वहीं, जुलूस के दिन आवश्यकता के अनुसार रूट को रोका व डायवर्ट भी किया जाएगा। ट्रैफिक एसपी ने शहरवासियों से अपील की है कि वे तीन नवंबर को दो बजे से शोभायात्रा की समाप्ति तक शोभा यात्रा रूट बिरला मैदान, मेट्रो गली, दु...