सुल्तानपुर, फरवरी 19 -- फोटो नं.- 03-टेढुई में रूट डाइवर्जन करते पुलिस कर्मी गोसाईंगंज,संवाददाता बुधवार को दिन भर लखनऊ-बलिया, आयोध्या-प्रयागराज, टांडा-बांदा हाइवे के अलावा लिंक मार्गों पर दबाव बना रहा। टांटिया नगर बाईपास पर बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को आयोध्या जाने से रोका गया। श्रद्धालुओं के वाहन को लखनऊ-बलिया मार्ग पर डायवर्ट करके उन्हें बरौंसा वाया बगियागांव होकर आयोध्या जाने को कहा गया। वही आयोध्या से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं को प्रयागराज की तरफ जाने दिया गया। वनवे ट्रैफिक के चलते टेढुई तक करीब दो किलोमीटर लंबा और प्रयागराज जाने वाले मार्ग पर शाम के समय लोहरामऊ बाईपास तक जाम की स्थिति बन गई। बुधवार शाम को टेढुई से लोगों को टांटिया नगर की तरफ भेजा जा रहा था। किसान नेता रिजवान अहमद ने बताया उन्हें बाइक से गोलाघाट से टेढुई पहुंचने म...