नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- पटना में सड़क जाम की समस्या को देखते हुए जंक्शन क्षेत्र में सार्वजनिक वाहन,ऑटो और ई-रिक्शा के प्रवेश पर लगी रोक पर ऑटो संघ ने बवाल किया। ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने परिचालन ठप कर दिया और सैकड़ों की संख्या में जुटकर पटना जंक्शन के पास प्रदर्शन किया। कंकड़बाग की तरफ से पटना जंक्शन आने वाले ऑटो और ई रिक्शा चालक यातायात में बदलाव के नियम को नहीं मान रहे हैं। पहले की तरह ही वाहनों का परिचालन करते रहे। प्रशासन ने जब रोका तो प्रदर्शन पर उतारू हो गए। प्रदर्शन कर रहे संघ के नेता ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर फैसला लेने पर उनसे जुड़े लोगों से विचार करना चाहिए। पहले जब कोई बदलाव किया जाता था तो प्रशासन संघ के प्रतिनिधियों को बुलाकर बात करती थी। लेकिन अब तो समाचार पत्रों से इसकी जानकारी मिलती है। शहर के विभिन्न इलाकों से लोग पटन...