सहरसा, सितम्बर 27 -- पतरघट, एक संवाददाता। दुर्गा पूजा व मेला में शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शुक्रवार को पतरघट व पस्तपार थाना में शांति समिति की बैठक हुई। पतरघट थानाध्यक्ष शशि कुमार और पस्तपार प्रभारी थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपसमाहर्ता सह सीओ अभिषेक सिंह ने स्पष्ट किया कि मेला में राजनीतिक गतिविधियों व अश्लील सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे बजाने पर भी रोक होगी। वही सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य किया गया। थानाध्यक्षों ने कहा कि विसर्जन के लिए रूट चार्ट देना व अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेना आवश्यक है। शरारती तत्वों और नशेड़ियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। मेला कमिटी भी विधि-व्यवस्था हेतु वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ाएगी। बैठक में दोनों थाना के पुलिस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व मेला कमिटी के सद...