गया, जुलाई 2 -- मोहर्रम पर्व को लेकर बुधवार को आमस थाना में शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता शेरघाटी इंस्पेक्टर मो. नेयाज अहमद ने की। थानाध्यक्ष पवन कुमार, बीडीओ नीरज कुमार राय और सीओ अरशद मदनी ने निर्देश दिया कि जुलूस केवल लाइसेंसधारी निकालें और वही रूट चार्ट मान्य होगा जो लाइसेंस में अंकित है। डीजे, उन्माद फैलाने वाले गीत और धारदार हथियारों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। बैठक में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, राजद नेता वसीम अकरम सहित जनप्रतिनिधि और जुलूस कमिटी के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...