गोरखपुर, जुलाई 22 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से रविवार को कार्यशाला का आयोजन विजय चौराहा स्थित एक होटल में किया गया। उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत माथुर, और पास्ट अध्यक्ष डॉ. अमित सिंह, सचिव डॉ. एएन शर्मा ने सभी एग्जीक्यूटिव मेंबर के साथ संयुक्त रूप से किया। उत्तर प्रदेश डीसीआई प्रेसिडेंट डॉ. संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि जिन मरीजों के दांत बहुत ज्यादा खराब हो गए हों और उसका विकल्प केवल दांत निकालना ही बचा हो तो ऐसे मरीजों का रूट कैनाल ट्रीटमेंट करते हुए दांतों की फीलिंग अच्छी तरह से करें। इससे दांत निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डॉ. संजीव ने नई टेक्नोलॉजी के बारे में जानकारी देते हुए रूट कैनाल ट्रीटमेंट के सफलता दर के बारे में बतायाा। कार्यक्रम को डॉ. प्रशांत माथुर, डॉ. अमित सिंह, डॉ. एएन शर्मा, ड...