सीवान, मई 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित करीब बारह ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई घंटे तक इंतजार करने के बाद यात्री अपने गंतव्य के लिए रवाना हो रहे हैं। शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने वाली ट्रेनों का इंतजार करते दिखे। इनमें नियमित, स्पेशल व पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल रहीं। सुबह नई दिल्ली से चलकर सहरसा को जाने वाली ट्रेन नंबर 12554 वैशाली सुपरफास्ट अपने नीयत समय 11.30 बजे की जगह आधे घंटे की देरी से प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इस ट्रेन पर सवार होकर छपरा, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों के लिए यात्री रवाना हुए। जबकि, दोपहर को दरभंगा से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक...