सीवान, जुलाई 1 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय रूट पर संचालित तीन ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है। सोमवार को भी जंक्शन के विभिन्न प्लेटफार्मों पर मौजूद यात्री ट्रेनों के इंतजार में परेशान दिखे। बताया गया कि बरौनी से चलकर नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 02563 छपरा से ही वाया बलिया होते हुए कानपुर पहुंची। कुछ ऐसा ही हाल दरभंगा से नई दिल्ली को जाने वाली ट्रेन नंबर 02569 स्पेशल व जय नगर से चलकर अमृतसर को जाने वाली ट्रेन नंबर 14673 शहीद एक्सप्रेस की भी रही। यह ट्रेन भी छपरा से ही वाया बलिया होते हुए कानपुर पहुंची। वहीं, रूट की गोरखपुर से चलकर छपरा को जाने वाली ट्रेन नंबर 55056 पैसेंजर ट्रेन अपने नीयत समय से 2.30 घंटे की देरी से जबकि अमृतसर से चलकर जयनगर को जाने वाली ट्रेन नंबर 14674 अपने नीयत समय से 2.30 घं...