सीवान, जून 9 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व में अधिसूचित निम्नलिखित गाड़ियों के मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण तथा रि-शिड्यूलिंग में निम्नवत संशोधन किया गया है। छपरा से 02 एवं 04 जुलाई, 2025 को चलने वाली 15109 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग छपरा-भटनी-गोरखपुर-गोंडा-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलाई जायेगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी, बादशाहनगर एवं ऐशबाग स्टेशनों पर नहीं रूकेगी। अमृतसर से 30 जून एवं 03 जुलाई, 2025 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस संशोधित तिथि 29 जून एवं 03 जुलाई, 2025 को निर्धारित म...