मुख्य संवाददाता, मई 5 -- बिहार की राजधानी पटना में रूट कलर कोड और कलर कोडिंग आदि हटाने की मांग के लिए ऑटो यूनियन की ओर से 20 मई को चक्का जाम किया जाएगा। रविवार को यूनियन की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता ऑटो और ई-रिक्शा यूनियन के राज कुमार झा ने की। अध्यक्ष ने कहा कि पटना में ऑटो और ई-रिक्शा का कलर कोड के माध्यम से रूट में परिचालन का निर्णय बदला जाए। इस फैसले को लागू करने से पहले परिचालन के लिए शहर में ऑटो स्टैंड की व्यवस्था की जाए। ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में प्राइवेट एजेंसियों की धांधली बंद हो, जिन गाड़ियों का कागजात फेल हो चुका है, उसे ठीक करने के लिए गांधी मैदान में 15 दिनों का कैंप लगाया जाए। यह भी पढ़ें- बिहार के इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट, आगे कैसा रहेगा मौसम यह भी पढ़ें- बिहार के SKMCH में डॉक्ट...