बिजनौर, अप्रैल 30 -- रूट्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यालय प्रांगण में पहलगाम के नृशंस नरसंहार के मृतकों के लिये एक शोक सभा आयोजित की गई। आतंकी क्रूरता के विरोध में सभी स्टॉफ मेंबर्स ने काली पट्टी बांधकर अपने विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को विरोध प्रदर्शन के उपरांत प्रधानमंत्री से आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाने की पुरजोर मांग की गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शेखर अवस्थी ने अपने संबोधन में इस क्रूर और जघन्य हत्याकांड की निंदा की। रूट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन शांतनु गुप्ता ने कहा कि रूट्स परिवार की संवेदनाएं उन सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इसीलिए रूट्स ग्रुप के सभी संस्थान आज बिजनौर बंद के समर्थन में बंद किए गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...