फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 4 -- कायमगंज, संवाददाता रूटौल गांव स्थित बिजली उपकेंद्र पर शनिवार को बिजली िनगम के ठेके के कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि कायमगंज डिवीजन में कुल 201 वर्कर कार्यरत हैं, लेकिन हाल ही में कम्पनी द्वारा 56 कर्मचारियों को अचानक कार्य से हटा दिया गया है। हटाए गए कर्मचारियों को अप्रैल माह का वेतन भी अब तक नहीं मिला है, जबकि उन्होंने पूरे माह कार्य किया है और वर्तमान में भी कार्यरत माने जा रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि शनिवार को उन्हें कार्य करने से मना कर दिया गया, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई। प्रदर्शन कर रहे वर्करों ने मांग की कि सभी हटाए गए कर्मचारियों को तत्काल बहाल किया जाए और उनका बकाया वेतन भुगतान किया जाए। कर्मचारियों ने यह भी बताया कि 56 लोगों के हटने के बा...