रांची, सितम्बर 24 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (रूटा) के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार के नेतृत्व में बुधवार को शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की गई कि 4 अक्तूबर को शिक्षकों के लिए विश्वविद्यालय में अवकाश घोषित हो। रूटा अध्यक्ष ने कहा कि दो छुट्टियों के बीच में एक दिन के लिए विश्वविद्यालय खोलने से पठन-पाठन में कोई तारतम्यता भी नहीं रहती और विद्यार्थियों की उपस्थिति भी न्यूनतम रहती है। ऐसे में विश्वविद्यालय को 4 अक्तूबर को कक्षाएं स्थगित रहने का आदेश जारी करना चाहिए। रांची विश्वविद्यालय की अवकाश तालिका में दशहरा पूजा के लिए 6 दिनों की छूट्टी घोषित तो की है, लेकिन इन 6 दिनों में रविवार को भी गिन लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...