बरेली, जनवरी 23 -- बरेली। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (रूटा) कैंपस के चुनाव में 24 जनवरी शनिवार को विश्वविद्यालय कैंपस में मतदान होगा। मतदान अध्यक्ष, महामंत्री व संयुक्त सचिव पद के लिए होगा। दोपहर तक होने वाले मतदान के बाद शाम को ही मतगणना कर परिणाम घोषित किया जाएगा। चुनाव अधिकारी प्रो. जेएन मौर्या ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशी मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. मनोज कुमार, फार्मेसी विभाग के डॉ. कौशल कुमार व शिक्षा संकाय के डॉ. प्रेमपाल सिंह मैदान में हैं। इसी तरह महामंत्री पद के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन विभाग के डॉ. दीपक गंगवार, शिक्षा संकाय के डॉ. सुरेश कुमार मैदान में हैं। इसी तरह संयुक्त सचिव पद के लिए प्राचीन इतिहास व संस्कृति विभाग की डॉ. प्रिया सक्सेना, पादप विज्ञान विभाग के डॉ. ललित कुमार पांड...