पूर्णिया, जुलाई 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। रूक-रूक कर हो रही बारिश के साथ ही शहर के गली मोहल्ले में जल जमाव से नारकीय स्थिति उत्पन्न हो गई है। जल जमाव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग जूते-चप्पल हाथ में लेकर गली-मोहल्ले में जमे पानी के बीच से गुजर रहे हैं। खासकर श्रीनगर हाता,महराजी हाता,प्रभात कालोनी, मधुबनी, नवरतन हाता, सिपाही टोला, लाइन बाजार के साथ साथ कई मोहल्लों में जल जमाव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों एवं बुजुर्गो को गली मोहल्ले में पानी को पार कर सड़क तक पैदल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रात के अंधेरे में गली मोहल्ले में जमे पानी को टपने में सांप बिच्छु अन्य जीव का खतरा भी रहता है। गली मोहल्ले में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से लोगों की ...