किशनगंज, जुलाई 16 -- किशनगंज। संवाददाता सोमवार की रात व मंगलवार को दिन में रूक-रूक कर रिमझिम बारिश होती रही। हालांकि मंगलवार की दोपहर में 12 बजे के समीप एक बार मूसलाधार बारिश भी हुई। उसके बाद रिमझिम बारिश होती रही। लेकिन शाम साढ़े छह बजे झमाझम बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिला तो किसानों को खेती कार्य के लिए पानी का इंतजाम हो गया। बारिश के बाद किसानों ने थोड़ी राहत महसूस की है। हालांकि अब भी खेती कार्य के लिए बारिश पर्याप्त नहीं हुआ है। मंगलवार की सुबह से रिमझिम बारिशों की फुहार हो रही थी। लोगों को उम्मीद थी की जमकर बारिश होगी तो गर्मी से राहत मिलेगा वहीं किसानों को कृषि कार्य के लिए पर्याप्त पानी मिलेगा। किसानों की धान की रोपनी कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है। किसान जुबेर आलम, मो. युनूस ने बताया कि किशनगंज में इतना कम बारिश कभी नहीं ह...