आजमगढ़, जून 22 -- आजमगढ़, संवाददाता। मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे जनपद वासियों को मौसम भी दगा दे रहा है। रविवार को पूरे दिन रूक-रूक कर हल्की बारिश होने से उमश बढ़ गयी है। गर्मी और उमश से परेशान लोगों को राहत नहीं मिल रही है। पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही लगी रही। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में पिछले गुरुवार से ही मौसम का रूख बदल गया। कभी तेज धूप तो कभी बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी का सिलसिला चार दिनों से चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई थी, लेकिन शहर में बूंदाबांदी ही हुई।तेज बारिश न होने से गर्मी और उमश से इंसान से लेकर पशु और पक्षी सभी बेहाल हैं। रविवार को सुबह से ही शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में रूक-रूक कर पूरे दिन हल्की बारिश हुई। बीच-बीच में बादलों को चीरकर तेज धूप निकलने से उमश बढ़ जाने से...