किशनगंज, सितम्बर 27 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि किशनगंज शहरवासियों के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। किशनगंज नगर परिषद ने शहर के रूईधासा मोहल्ले में एक अत्याधुनिक सामुदायिक सह विवाह भवन बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इसके निर्माण पर करीब 1.25 करोड़ रुपए की लागत आएगी। प्रस्तावित भवन को प्रेम पुल के पास लगभग एक एकड़ भूमि पर विकसित किया जाएगा। इस भवन की खास बात यह है कि इसमें एसी कमरे, रेस्टोरेंट, और खाने-पीने की पूर्ण व्यवस्था सहित तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी। भवन को इस तरह डिज़ाइन किया जाएगा कि यह न केवल विवाह समारोहों के लिए उपयोगी हो, बल्कि अन्य सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए भी उपयुक्त हो। गरीबों को मात्र 6000 में बुकिंग की सुविधा इस सामुदायिक भवन को आमजन के उपयोग के लिए अधिकतम सुलभ बनाने की दिशा में नगर ...