रांची, दिसम्बर 17 -- खूंटी, संवाददाता। मुरहू प्रखंड के बुडजु स्थित रूईटोला खेल मैदान में 17 जनवरी से 20 जनवरी 2026 तक चार दिवसीय हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता का आयोजन हॉकी खेल समिति, रूईटोला की ओर से किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान महिलाओं का फुटबॉल मैच भी आयोजित होगा। बाहर से आने वाली टीमों और खिलाड़ियों के लिए ठहरने की समुचित व्यवस्था की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 2500 रुपये निर्धारित की गई है। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक टीमों एवं खेल प्रेमियों से प्रतियोगिता में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है। 20 जनवरी को टुसु मेला एवं सांस्कृतिक नाच-गान का भी आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...