बाराबंकी, मार्च 9 -- रामनगर। सिंचाई विभाग के बाढ़ कार्य खंड पंचम में तैनात सहायक अभियंता विभाकर द्विवेदी ने बांध सुरक्षा के लिए आईआईटी रुड़की में सम्पन्न हुए चार दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लिया। यह प्रशिक्षण अंतर्राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र आईसीईडी के प्रोफेसरों द्वारा दिया गया। श्री द्विवेदी ने बताया कि व्यावसायिकों, शोधकर्ताओं व छात्रों के लिए बांध सुरक्षा व रिसाव प्रबंधन में नवीनतम तकनीकि की जानकारी दी। बांध सुरक्षा के महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। इस दौरान बताया गया कि बांध सुरक्षा में निरंतर नवाचार एवं क्षमता निर्माण की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...