देहरादून, दिसम्बर 4 -- रुड़की। रुड़की में गुरुवार को लगने वाले सप्ताहिक बाजार अब नहीं लगेगा। निगम ने इसका एनओसी निरस्त कर दिया हैं। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने बताया कि वर्ष 2022 में साप्ताहिक बाजार लगाने के लिए एनओसी दी गई थी। लेकिन अब इस बाजार की वजह से आम पब्लिक को दिक्कत हो रही हैं। आये दिन एंबुलेंस के साथ ही अन्य गाड़ियां जाम में फंस जाती थी। इस कारण इस बाजार का एनओसी निरस्त कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...