पीलीभीत, फरवरी 20 -- पूरनपुर/माधोटांडा। हिटी आदि गंगा मां गोमती नदी के उदगम स्थल के सरोवरों के प्राकृति जल स्त्रोत को तलाशने के उद्देश्य से राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की की तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर आई। उनके द्वारा जलस्त्रोत, वाटरलेवल आदि के बारे में जानकारी जुटाई गई। बतादें कि पिछले साल भी भूजल के वैज्ञानिकों ने क्षेत्र में पानी की वास्तविक स्थिति देखी थी। लखनऊ की शान कही जाने वाली आदि गंगा मां गोमती नदी का उदगम स्थल माधोटांडा में है। यहां से शाहजहांपुर की सीमा तक करीब 47 किमी. का सफर तय करते हुए करीब 960 किमी. प्रवाहित होने के बाद वाराणसी के कैथी के समीप गंगा नदी में विलय होता है। गोमती नदी की अविरल धारा प्रवाहित करने को पिछले काफी समय से लगातार प्रयास होते चले आ रहे हैं। तत्कालीन डीएम अखिलेश मिश्र ने भी धारा को प्रवाहित कर...