रुडकी, नवम्बर 12 -- रुड़की, भगवानपुर और नारसन क्षेत्र में नए नलकूप लगाने का रास्ता साफ हो गया है। इन इलाकों में नए नलकूप के साथ पुराने नलकूपों में भी आधुनिक उपकरण लगाये जाएंगे ताकि किसानों को फसलों की सिंचाई में लाभ मिल सके। इन क्षेत्रों में कुछ ऐसे सरकारी नलकूप हैं जिनकी स्थिति ठीक नहीं है। किसानों को इन नलकूपों से सिंचाई के दौरान कोई लाभ भी नहीं मिलता है। लंबे समय से किसान नए नलकूप लगाने की मांग कर रहे थे। इनकी समस्या को देखते हुए नलकूप विभाग ने क्षेत्र में सर्वे किया। जिस क्षेत्र में नए नलकूप की आवश्यकता है वहां के लिए प्रस्ताव तैयार करने के बाद संबंधित विभाग को भेजा गया। इसके बाद स्वीकृति मिल गई है। अब इन इलाकों में नए नलकूप लगाए जाएंगे। रुड़की नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता शिशिर गुप्ता ने बताया कि नाबार्ड योजना के अंतर्गत रुड़की, नारस...