मुजफ्फर नगर, नवम्बर 8 -- थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली तालाब अली मे स्थित नाले मे बम्बा दबाने को लेकर शुक्रवार को दो पक्षों मे मारपीट हो गयी थी। जिसमे दोनों पक्षों के पांच व्यक्ति व्यक्ति घायल हो गये। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। भोपा थाना क्षेत्र के गांव रुड़कली तालाब अली मे शुक्रवार को दो पक्षों मे गांव स्थित नाले मे सीमेंट के बम्बे दबाने का विरोध एक पक्ष ने किया। दोनों पक्षों मे बम्बा दबाने को लेकर मारपीट हो गयी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज करते हुए शनिवार को आरोपी ओसामा,मौ. अहसान, जान मोहम्मद, नवाब, वसीम, शहज़ाद को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...